Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर। बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर फोटोग्राफर को थाने लाई पुलिस, विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने थाने में दिया धरना

India-1stNews




बीकानेर। बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर फोटोग्राफर को थाने लाई पुलिस, विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने थाने में दिया धरना

नोखा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बिहारीलाल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पर जब जनता को संबोधित करने पहुंचे। उस समय बिना परमिशन ड्रोन कैमरे को उड़ने वाले एक युवक को पुलिस के अधिकारियों ने कैमरे सहित अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने ले जाया गया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई को जब अफवाह द्वारा पता चला कि युवक फोटोग्राफर भगवानसिंह राजपूत के थाने ले जाने ओर पुलिस से मारपीट की है। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल थाने पहुंचे। समर्थकों के साथ थाने में ही बैठ गए और पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक को सबके सामने लाने और उसके साथ बातचीत करने की बात कही। इस अवसर पर को सीओ संजय बोथरा, सीआई आलोक सिंह वहां बैठे विधायक बिश्नोई के साथ बातचीत करके दासनू गांव निवासी फोटोग्राफर भगवान सिंह को सामने लाया गया तो उसने बताया कि पुलिस का अधिकारियों ने उसके साथ किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की है। अलबत्ता इस दौरान युवक को पकड़ने के प्रयास में पुलिस की एडिशनल एसपी ओमप्रकाश के पैर में चोट आ गई जिसके कारण वे भी थाने के अंदर बैठे हुए थे। भाजपा के आत्माराम तर्ड, जेठूसिंह राजपुरोहित, जगदीश भार्गव, मनोज कुलड़िया, गिरधारी सिद्ध सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान थाने में बैठे रहे। भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवराण, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक कर पूरे मामले का निपटारा किया। धरना स्थल पर भाजपा जालमसिंह भाटी जिलाध्यक्ष,असीम गोयल संभाग प्रभारी, सीआर चौधरी, ओमप्रकाश सारस्वत, सत्यप्रकाश जरवाता, हरजोतकमलसिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्रीनिवास झंवर, मेघसिंह राठौड़, जेठूसिंह राजपुरोहित, रमाकांत शर्मा, राजाराम धारणिया, कन्हैयालाल सियाग, अनूपसिंह उपस्थित रहे। पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है
एनएसजी कमांडो द्वारा वहां बिना परमिशन ड्रोन उड़ाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस वहां ड्रोन को उतार कर युवक को थाने ले जाया गया। थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि सभा स्थल पर ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने पर युवक से परमिशन के बारे में पूछा था। परमिशन नहीं मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

0 Comments