Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:वाट्सअप चैट में हवाला से जुड़े हैं तार, हवाला कारोबारियों की उड़ी हवाइयां

India-1stNews




बीकानेर:वाट्सअप चैट में हवाला से जुड़े हैं तार, हवाला कारोबारियों की उड़ी हवाइयां

बीकानेर. मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की ओर से मंगलवार को जब्त किए गए लाखों रुपए प्रारंभिक जांच में हवाला के साबित हो रहे हैं। पुलिस और आयकर विभाग जब्त नकदी के संबंधी में जांच पड़ताल कर रहे हैं। आयकर विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द मीना ने बताया कि शेरेरां निवासी ताराचंद सारस्वत से 17 लाख रुपए की नकदी व दो मोबाइल जब्त किए गए थे। युवक के मोबाइल में वाट्सअप चैट में हवाला से संबंधित जानकारी सामने आई है। वहीं मोबाइल में हवाला लेन-देने में उपयोग लिए गए मुद्रा नोटों की तस्वीरें थीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। दोनों फोनों की क्लोनिंग की जाएगी। फोन में हवाला कारोबार करने वाले के संबंध में प्रमाण मिलने पर आरोपी ताराचंद से जुड़े सभी हवाला कारोबारियों को समन जारी किया जाएगा।

करोड़ों का हुआ है लेन-देन
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें, तो दो फोन में कई लोगों से हवाला के संबंध में वाट्सअप चैट हुई है। हवाला करोबारियों के साथ हवाला एजेंट का करोड़ों का लेन-देन हुआ है। उक्त सभी हवाला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर ताराचन्द सारस्वत के पकड़े जाने के बाद से जिले में हवाला का कारोबार करने वालों की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

यह है मामला
मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर पूगल रोड पर नापासर थाना इलाके के शेरेरां निवासी ताराचंद सारस्वत को 17 लाख 8 हजार 290 रुपए ले जाते हुए पकड़ा। यह बाइक पर पिट्ठू बैग में रुपए लेकर जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments