राजस्थान की सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय ने करवाचौथ पर हेलमेट कैटवॉक कर दिया जीवन बचाने का संदेश
नवाचार भरी कैटवॉक में डॉ पुष्पा, हर्षिता व अर्पिता ने मिलाए कदम
बीकानेर। राजस्थान में अपने नवाचारों व कार्यों से संस्कृति का संरक्षण कर रही मिस मूमल 2023 गरिमा विजय का एक और नवाचार चर्चा में है। इस बार करवाचौथ के मौके पर गरिमा हेलमेट कैटवॉक कर सड़क पर सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है। उन्होंने रविवार को करवाचौथ महोत्सव 2023 में परंपरागत परिधानों में हेलमेट के साथ कैटवॉक की। राजस्थान में पहली बार ऐसा देखा गया जब कोई युवती सांस्कृतिक व परंपरागत परिधानों में हेलमेट पहनने का संदेश देने के लिए कैटवॉक करे। नवाचार को सराहना मिली तो करवाचौथ की रात मंदिरों में हेलमेट कैटवॉक की। इस दौरान नागणेची माता मंदिर में कैटवॉक की गई। इसके बाद गढ़ गणेश के द्वार पर भी हेलमेट कैटवॉक कर हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया। इस दौरान हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन व डॉ पुष्पा शर्मा ने गरिमा के साथ कैटवॉक की। गरिमा ने कहा कि हर एक महिला अपने पति की जीवन रक्षा व लंबी उम्र की कामना से करवाचौथ व्रत करती है। आजकल सड़क दुर्घटनाएं बहुत हो रही है। हेलमेट पहना हो तो जिन्दगी बच जाती है। ऐसे में करवाचौथ पर हर एक महिला अपने पति से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का वचन ले सकती है। इससे सड़क दुर्घटना में मृत्यु का खतरा न्यून हो जाएगा।
0 Comments