बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सप्ताहभर पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के चाचा ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
छत्तरगढ़ के शेरपुरा गांव के चक एक एसएसएम में ये हादसा हुआ। रविवार शाम करीब सात बजे 35 वर्षीय कानसिंह पुत्र नानू सिंह खेत में पानी देने के लिए गया था। इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया। परिजनों को पता चला तो उसे तुरंत छत्तरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कान सिंह का शव बाद में मोर्चरी में रखवा दिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार होगा।
खेतों में हो रहे हादसे
बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में बहुत हादसे होते हैं। इनमें करंट से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। छोटी छोटी लापरवाही लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। डिग्गी में गिरने से भी कई लोगों की मौत हो रही है, वहीं कई लोग डिग्गी में कूद कर सुसाइड कर रहे हैं। पिछले दिनों एक महिला अपने दोहिते को लेकर डिग्गी में कूद गई और पीछे-पीछे बेटी भी कूद गई। तीनों की मौत हो गई।
0 Comments