बीकानेर: गैस सिलेंडर में विस्फोट से जिम में धमाका, आसपास दहशत का माहौल, मामला दर्ज
बीकानेर के गजनेर रोड स्थित एक जिम में युवक ने सिलेंडर से विस्फोट कर दिया। इससे जिम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और काफी सामान भी टूट फूट गया। इतना ही सिलेंडर भी विस्फोट के बाद लोहे की लुगदी में बदल गया। शनिवार रात हुए इस विस्फोट से आसपास दहशत में आ गए। फिलहाल मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने की मशक्कत शुरू कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अम्बिका दत्त रंगा के बेटे मंगल चंद रंगा ने इस आशय का मामला दर्ज कराया है। जिस परिसर में विस्फोट किया गया है, वो रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट की है और यहां पिछले कई दशकों से वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस होती है। कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस फिजिकल क्लब से निकले हैं। रंगा ने आरोप लगाया कि शनिवार रात सरणजीत उर्फ शाबी ने यहां सिलेंडर से विस्फोट किया है। वो खुद चूंगी चौकी के पास ही रहता है। उसके घर के पास ही स्थित इस क्लब के परिसर में सिलेंडर रखा गया और बाद में उसमें विस्फोट कर दिया। जिससे तेज धमाके के साथ बड़ा विस्फोट किया गया। अंदर दीवार का एक हिस्सा टूट गया, गेट भी टूट गया। जिम में रखा फिटनेस के कई उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, वो भी कई हिस्सों में टूट गया। सिलेंडर के ऊपर का हिस्सा फटकर लुगदी में बदल गया। यहां रखी भगवान गणेश की प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जबकि दूसरा सामान विस्फोट से टूट-फूट गया।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सरणजीत उर्फ शाबी सिलेंडर लेकर मुख्य हॉल में पहुंचा और सिलेंडर में आग लगा दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी खंगालने पर उसमें एक युवक सिलेंडर ले जाता हुआ भी नजर आ रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस युवक की शिनाख्त कर रही है कि ये कौन है? दरअसल, सरणजीत की इसी जिम के बाहर दुकान है। जो जिम संचालकों ने सरणजीत के पिता को किराए पर दी थी।
0 Comments