चीन की रहस्यमय बीमारी ने बढ़ाया राजस्थान में टेंशन, सरकार ने अलर्ट जारी कर दिए बेड और मेडिकल फेसिलिटी के निर्देश
जयपुर : राजस्थान में चीन की रहस्यमय बीमारी को लेकर केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने चिकित्सा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। इसमें अस्पतालों को ऑक्सीजन, मशीनरी की जांच, बैड और दवाइयां का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर 28 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें रहस्यमय बीमारी को लेकर चर्चा की जाएगी।
चीन की रहस्यमय बीमारी के बाद केंद्र सरकार ने एडवाइज जारी कर अलर्ट किया है। इधर, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह ने बताया कि राजस्थान में स्थिति चिंताजनक नहीं है। सभी मेडिकल कॉलेज और जिलों के सीएमएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ऑक्सीजन, बेड दवाइयां आदि का इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए है। बता दें कि चीन में श्वसन रोग में बढ़ोतरी हुई है। अभी यहां बच्चों को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही है। जो की इफ़्लूएंजा माइक्रोप्लाज मेन्यूमोनिया और सोर्सकोव आदि सामान्य कारणों से होना माना जा रहा है।
रहस्यमय बीमारी को लेकर वीसी का आयोजन कल
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह ने बताया कि कॉविड-19 संबंधित तैयारी को जायजा लेने के लिए 28 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसमें सभी चिकित्सा प्रबंधों को लेकर निर्देश दिए जाएंगे और उनकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि अब तक उपलब्ध सूचना के अनुसार स्थिति चिंताजनक नहीं है। संक्रामक रोग के सर्विलेंस के लिए नियत तंत्र को सुचारू रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में म्यूरो कोरमाइसिस के रोगियों का भार नहीं है। फिलहाल इस केस की रिपोर्ट शून्य है।
0 Comments