बीकानेर: कांग्रेस के दिग्गज नेता राजकुमार किराडू ने थामा भाजपा का दामन
बीकानेर। विधानसभा चुनावों में टिेकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टियों में घमासान मचा हुआ हैँ जिसको टिकट नहीं मिल रही है वो कई जगहों पर निर्देलीय ताल ठोक रहे है। इसी क्रम में बीकानेर के लूणकरनसर तहसील के कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता वीरेन्द्र बेनीवाल को इस बार कांग्र्रेस से टिकट काट कर डॉ. राजेन्द्र मूड युवा नेता को टिकट दिया है जिससे बेनीवाल व उसके समर्थकों में भारी रोष हो गया है।बीकानेर की लूणकरनसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल अब कांग्रेस के ही उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र मूंड के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। अपने समर्थकों के साथ हुई बैठक के बाद बेनीवाल ने ये घोषणा कर दी है। बेनीवाल ने कहा कि समर्थकों का बहुत ज्यादा दबाव है। ऐसे में पार्टी से टिकट पर पुनर्विचार के लिए कहा है। छह नवंबर से पहले अगर टिकट बदलता है तो ठीक है, अन्यथा छह नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे। बेनीवाल का कहना है कि वो अपने समर्थकों के आदेश पर ही चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।डॉ. राजेंद्र का विरोध दरअसल, कांग्रेस ने यहां से बेनीवाल का टिकट काटकर डॉ. राजेंद्र मूंड को प्रत्याशी बनाया। जिला परिषद् सदस्य रहे डॉ. मूंड वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस में महासचिव भी है। पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के समर्थन से डॉ. मूंड को टिकट मिल गया। मूंड को टिकट की घोषणा होने से पहले ही टायर जलाकर समर्थकों ने विरोध किया था ताकि परिवर्तन हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दो दिन पहले टिकट की घोषणा होने के साथ ही शुरू हुआ विरोध गुरुवार को उग्र हो गया।कांग्रेस नेताओं का विरोधकई ग्राम पंचायतों से जुड़े सरपंच और प्रतिनिधियों ने वीरेंद्र बेनीवाल का समर्थन करते हुए गुरुवार को हुई मीटिंग में हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं ने मंच से ही बेनीवाल पर दबाव बनाया कि वो चुनाव मैदान में उतरें।
0 Comments