Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बंद दुकानों से खुली बिक्री, ठेंगे दिखा रहे आबकारी व पुलिस महकमे को

India-1stNews




बीकानेर। आबकारी और पुलिस की ढिलाई के चलते शहर से गांव तक अवैध शराब की बिक्री चालू है। ठेकेदारों ने दूरस्थ इलाकों में अवैध ब्रांचें खोल रखी हैं, जहां पर देर रात तक शराब की अवैध तरीके से बिक्री बेखौफ की जा रही है। सरकार के तय समय यानी रात आठ बजे शराब ठेकेदार दुकानें सामने से तो बंद कर देते हैं, लेकिन पीछे के दरवाजे एवं खिड़कियों से शराब का बेचान जारी रहता है। यह गड़बड़झाला आबकारी विभाग की कार्रवाई में भी सामने भी आ चुका है। आबकारी विभाग की टीमों ने सोमवार रात को सात जगह कार्रवाई की, जिसमें से दो दुकानों पर रात आठ बजे बाद शराब बिकती मिली। राजस्थान पत्रिका की ओर से अवैध ब्रांचों को लेकर आबकारी व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर अब आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है। आबकारी विभाग की टीमाें ने अवैध ब्रांचों से शराब भी जब्त की है।किराना, पान व चाय की थड़ी से बेची जा रही है शराब।

आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आबकारी विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग किराना की दुकान, चाय की थड़ी एवं पान की दुकानों पर चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं। इन जगहों पर 24 घंटे शराब उपलब्ध है। इतना ही नहीं, वर्ष 2023 व 24 चुनावी साल होने के कारण कई लोगों ने शराब सरकारी गोदाम से धीरे-धीरे खरीद कर स्टॉक जमा कर लिया है और अब महंगे दामों पर बेच रहे हैं।

यहां-यहां की कार्रवाई

- लूणकरनसर के पीपेरा गांव में पप्पूसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत के कब्जे से 22 अद्धे अंग्रेजी शराब, 48 बोतल व 20 केन बीयर, 256 पव्वे देशी शराब बरामद की गई। आरोपी किराणा की दुकान के साथ-साथ शराब बेचने का काला कारोबार कर रहा था।- लूणकरनसर के जगदेववाला गांव में मदनलाल पुत्र मघाराम सांसी से 27 पव्वे देशी शराब बरामद की।

- गंगाशहर पुलिस की सूचना पर आबकारी निरीक्षक वृत्त बीकानेर शहर की ओर से वार्ड संख्या 26 िस्थत देशी मदिरा कंपोजिट दुकान संख्या तीन के अनुज्ञाधारी कौशल कुमार व सेल्समैन मोतीसिंह के विरुद्ध अनुज्ञाशर्त उल्लंघन का अभियोग दर्ज किया गया है। यहां रात आठ बजे बाद शराब बेची जा रही थी।

- गंगाशहर पुलिस की सूचना पर आबकारी निरीक्षक वृत्त बीकानेर शहर की ओर से वार्ड संख्या 4 िस्थत देशी मदिरा कंपोजिट दुकान संख्या एक के अनुज्ञाधारी कृष्ण कुमार के विरुद्ध अनुज्ञा शर्त उल्लंघन का अभियोग दर्ज किया गया है। यहां रात आठ बजे बाद शराब बेची जा रही थी। यहां रात आठ बजे बाद शराब बेची जा रही थी।

- कोलायत के सांखला फांटा पर अवैध ब्रांच पर धन्ने सिंह के कब्जे से 15 बोतल, 11 अद्धे, 10 पव्वे अंग्रेजी शराब, 76 पव्वे देशी शराब एवं 72 बोतल बीयर बरामद की गई।
- बंधाला गांव में कालूसिंह पुत्र आशुसिंह को अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 26 पव्वे देशी शराब बरामद की गई।- खाजूवाला के 33 केजेडी फांटा पर परमजीत पुत्र मेजरसिंह रामगढि़यां से 26 पव्वे देशी शराब बरामद की।

अब कर रहे हैं सख्ती
गांवों में कई शराब ठेकेदार अवैध ब्रांच खोलकर शराब बेच रहे हैं। नोखा में एक अवैध ब्रांच पकड़ी, वहीं पीपेरा गांव में किराना की दुकान में शराब रख कर बेची जा रही थी। दो दुकानदार रात आठ बजे बाद शराब बेचते पाए गए हैं। आबकारी विभाग की सात टीमें हर दिन शराब दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगी।
मोहनराम पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी।

Post a Comment

0 Comments