बीकानेर: पिकअप की आमने सामने की टक्कर में एक महिला की मौत, तीन घायल
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बुधवार रात को भी एक और सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव केऊ के बस स्टैण्ड़ पर ही दो पिकअप आमने सामने टकरा गई। घटना में गांव मिंगसरिया निवासी 55 वर्षीया विमला देवी पत्नी बिरमाराम नायक की मृत्यू हो गई एवं केऊ निवासी 30 परमेश्वरलाल नाई को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर किया गया है। वहीं घायल केऊ निवासी 25 वर्षीय त्रिलोक पुत्र हजारीराम, 20 वर्षीय अनिलसिंह पुत्र करणीसिंह, मिंगसरिया निवासी 50 वर्षीया मीरां देवी पत्नी पुराराम नायक को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक पिकअप केऊ से मसुरी जा रही थी एवं दूसरी केऊ की और आ रही थी व दोनो में आमने सामने की टक्कर हो गई। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलैंस से श्रीडूंगरगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक एवं मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया।
0 Comments