Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

मतदान दिवस से सात दिन पूर्व बंट जाए मतदाता पर्ची, जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा

India-1stNews




जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

निर्धारित समय-सीमा में समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश

बीकानेर, 2 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने  विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी समय सारणी के अनुरूप प्लान बनाकर काम करें।  यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी समय-सीमा छूटे नहीं तथा निर्धारित एस ओ पी के अनुसार ही कार्य हो।

उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से चेक लिस्ट से मिलान करने और अन्य प्रकोष्ठ के साथ आवश्यकतानुसार संवाद रखने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बकाया प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुरूप  पूरा करवाएं।  यदि ट्रेनिंग में 90% से कम अंक प्राप्त होते हैं तो संबंधित कार्मिकों की अगले दिन पुनः ट्रेनिंग करवाई जाए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों , सुविधा केंद्र कार्मिकों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। भगवती प्रसाद कलाल ने मतदान दल रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और कहा कि  मतगणना स्थल व्यवस्था के लिए भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
 
मतदान दिवस से सात दिन पूर्व बंट जाए मतदाता पर्ची
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मतदाता पर्चियां मतदाता के हाथ में पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। मतदान दिवस से कम से कम 7 दिन पूर्व मतदाता पर्ची बंट जाए। उन्होंने डाक मत पत्र, बूथ इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, रूट चार्ट सहित अन्य तैयारियों का फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के, प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments