Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजस्थान में 15वीं विधानसभा भंग, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता समाप्त, राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश

India-1stNews




राजस्थान में 15वीं विधानसभा भंग, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता समाप्त,  राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश


जयपुरः चुनाव के बाद 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग कर दी गई है. 4 दिसंबर से भंग के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश दे दिए हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी 115 सीटों पर जीत हासिल की।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लगी आदर्श आचार संहिता अब समाप्त हो गयी है. जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की. और विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचित सदस्यों संबंधित अधिसूचना की प्रति सौंपी. 

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन. बुटोलिया राज्यपाल से मिले. एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचित 199 सदस्यों के संबंधित दल सहित उनके नाम की अधिसूचना की प्रति सौंपी. इस दौरान राज्यपाल ने सभी को शुभकामनाएं दी. 

बता दें कि राजस्थान में मतगणना में बाजी मारते हुए बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की. और पहले नंबर पर रही. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 69 सीटें और अन्य को 15 सीटें मिली है. राजस्थान में कुल 199 सीटों पर चुनाव हुए।

Post a Comment

0 Comments