Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों की धरपकड़, फिरौती, लूट और डकैती के आरोपी हरिओम रामावत सहित 18 गिरफ्तार, हार्डकोर अपराधी गोपालराम को भी दबोचा

India-1stNews




सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद से रोहित गोदारा के गुर्गों पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। बुधवार को बीकानेर पुलिस ने गोदारा के गुर्गों के घरों और ठिकानों पर फिर से छापेमारी की। इस दौरान 49 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत और गोपालराम शामिल है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हार्डकोर अपराधी गोपालराम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट और लूट सहित कुल 28 मामले में दर्ज है। जयपुर एसओजी और श्रीडूंगरगढ़ के कई मामलों में भी गोपालराम की तलाश चल रही थी। रोहित गोदारा के गुर्गे और हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी पकड़ा है। हरिओम के खिलाफ भी फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार और फायरिंग जैसे पंद्रह मामले दर्ज है। हरिओम और गोपाल राम जाखड़ दोनों पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर काम करने का आरोप कई बार लग चुका है। ऐसे में पुलिस इनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

इसके अलावा पुलिस ने स्थायी वारंट के 18, जघन्य अपराध के दो, सामान्य आरोपों में तीन और अपराध रोकने के लिए 28 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में दोपहर तक 49 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई में 314 पुलिसकर्मियों ने 79 टीम बनाकर अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारकर कार्रवाई की।



Post a Comment

0 Comments