राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा..
आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात का ऐलान कर दिया कि नई साल की पहली तारीख से उज्ज्वला योजना की महिलाओं को रसोई गैस में सब्सिडी मिलेगी। इन परिवारों को गैस सिलेंडर महज ₹450 में मिलेगा। राजस्थान में उज्जवल योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को अब इसका फायदा मिलेगा।
हाल ही मे जब केंद्र की मोदी सरकार से संसद में सवाल किया गया था कि क्या सरकार ₹450 में गैस सिलेंडर देगी तो केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि सरकार ने चुनाव के दौरान ₹450 में गैस सिलेंडर देने का कोई वादा नहीं किया। इसी जवाब के चलते राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने को लेकर कंफ्यूजन हो गया था। लेकिन, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात का ऐलान कर सब कुछ साफ कर दिया है।भजनलाल सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदलकर अब रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है।
सब्सिडी की राशि राज्य सरकार करेगी वहन
सीएम भजनलाल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण करने टोंक विधानसभा क्षेत्र के मालपुरा में पहुंचे थे। यहां सीएम ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत बीपीएल और उज्ज्वला योजना परिवार की महिलाओं को नए साल की 1 तारीख से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। यह सब्सिडी लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
कौन लोग हैं पात्र?
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक है
- अगर आप एक महिला हैं
- अगर आपके घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं है
- अगर आपका बीपीएल कार्ड है और बीपीएल सूची में नाम है
- अगर आप राशन कार्डधारक हैं आदि।
उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन के फॉर्म निकटतम गैस एजेंसी कार्यालय पर भी भरे जा सकते है। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों में पात्र महिला हितग्राहियों के फॉर्म भी भरवाएं जा रहे है।साथ ही गैस कनेक्शन भी वितरित किए जा रहे है।
यह ले सकते है योजना का लाभ
योजना के लिए वयस्क महिला जो अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के हितग्राही, अति पिछडा वर्ग, अन्त्योदय अन्न योजना, चाय ओर पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी,द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत, सीईसीसी गृहस्थी, 14 बिंदुओं के घोषणा पत्र अनुसार गरीब गृहस्थी (घोषण पत्र स्वयं हितग्राही द्वारा दिया जाएगा) श्रेणी के परिवार आवश्यक दस्तावेज देकर योजना का लाभ ले सकते है। गैस कनेक्शन केवल परिवार की वयस्क महिला के नाम से जारी किया जाएगा।
0 Comments