भजन सम्राट स्वर्गीय सीताराम पंचारिया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 80 युनिट रक्तदान संग्रह, रात्रि विशाल भजन संध्या हुई आयोजित
बीकानेर। नखत बन्ना के भजनों के भजन सम्राट गायक कलाकार स्वर्गीय सीताराम पंचारिया कि चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशाल रात्रि भजन संध्या व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि स्वर्गीय सीताराम पंचारिया कि चतुर्थ पुण्यतिथि पर संजीवनी रक्त वाटिका टीम द्वारा सुबह 8:15 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 युनिट रक्त संग्रहित नखत बन्ना धोरा धाम भीनासर में किया गया। स्वर्गीय सीताराम पंचारिया के पुत्र भजन गायक भगवान पंचारिया व मनोज पंचारिया ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सम्मानित कर आभार प्रकट किया रात्रि विशाल भजन संध्या में स्वर्गीय सीताराम पंचारिया के निज निवास स्थान माणक गेस्ट हाउस के पीछे शिवा बस्ती गंगाशहर में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान कार्यक्रम में समाज सेवी जैना महाराज, संजीवनी रक्त वाटिका टीम के कैलाश गहलोत, हरीओम जाजडा़, महेश, मनीष उपाध्याय, व रक्त कोष टीम,सीताराम पंचारिया फाउंडेशन ट्रस्ट, गुरूदेव रामनाथ जी महाराज, गायक भीखाराम जाजडा़,गायक सम्पत उपाध्याय,शिव पुरोहित, धर्मचंद सोनी के साथ गुरूदेव स्वर्गीय सीताराम पंचारिया फौज ,राजेश राठी, विन्रम सक्सेना, सुनिल विशनोई, जयदेव, रोहित गहलोत, त्रिभुवन गहलोत मौजूद रहे।
0 Comments