आखिरकार धरना हुआ स्थगित, कल सुखदेव सिंह का किया जाएगा अंतिम संस्कार
जयपुरः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने धरना खत्म करने की घोषणा की. कल पार्थिव देह को सुबह 7 बजे राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद कल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं श्याम नगर थाना SHO को सस्पेंड किया गया. अब थोड़ी देर में पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा. आज रात को ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. SMS अस्पताल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. और फिर कल ही पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गोगामेड़ी में सम्मान के साथ सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड़ में सहमति पत्र पर विरोधाभास के बाद पत्नी ने कहा कि दगा कर शेर को गीदड़ों ने मारा है. जो घर से चला गया उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती है. एक मांग मेरी भी है. जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक यहां से हिलना नहीं है. सुखदेव सिंह ने लेटर पर कभी आश्वासन नहीं लिया है. अपनी बहन के लिए आप लोगों को ताल ठोकनी है. आंदोलन चाहे उग्र करना पड़े, लेकिन यहां से हिलना नहीं है. धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी और जरूरत भी है. लेकिन उसके बाद अब धरने को स्थगित करने की घोषणा कर दी गयी है. और पोस्टमार्टम के बाद कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसके ठीक 2 घंटे बाद शीला दुबारा धरनास्थल पर आईं और पुलिस प्रशासन की ओर से दिए गए लेटर को पढ़ा। इसके बाद धरना खत्म करने की घोषणा की। कल सुबह 7 बजे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शव को राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे के बीच गांव गोगामेड़ी में शव यात्रा निकाली जाएगी।
0 Comments