लाल मिर्च, देशी कट्टा और मुखोटे के साथ बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस के हत्थे चढ़े
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज भी पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी। बीकानेर रेंज द्वारा आईजी ओमप्रकाश पासवन के निर्देशों पर बीकानेर रेंज के चारों जिलों में कार्रवाई की गयी हैं। बीकानेर रेंज द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई की गयी हैं। बीकानेर रेंज के द्वारा आज तीसरे दिन 943 पुलिस अधिकारियों द्वारा 222 टीमों ने 926 स्थानोंपर दबिश देकर कुल 296 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। पुलिस टीमों ने 11 स्थाई वारंटियों के साथ-साथ 193 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग उत्पन्न कर रहे थें।
पुलिस टीमों ने सक्रिय अपराधियों और उनके गैंग को फॉलो करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की हैं। वहीं बीते पांच सालों में आम्र्स एक्ट,एनडीपीएस एक्ट,फायरिंग की मामलों में चालान शुद्दा 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीमों ने हार्डको और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 50 ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो कि भू-माफिया,शराब माफिया को पकड़ा है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकरणों में कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
बीकानेर में बना रहे थे डकैती की योजना
जामसर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी केशर देव, जाखड़ावाली पीलीबंगा, हनुमानगढ़ निवासी जगमाल, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ निवासी ललित सिंह व प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी रामानंद के रूप में हुई है।
जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वे गश्त में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा गंगाई नाथ मंदिर के सामने पांच युवक बैठे हैं। उनकी बातों से लग रहा है कि वे कोई वारदात करने वाले हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक बदमाश भाग गया, चार को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी में आरोपियों की कार में एक अवैध देशी कट्टा, मुखौटे व लाल मिर्च पाउडर मिला।
पुलिस ने कार सहित हथियार जब्त कर लिया। चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश जामसर से आगे बीकानेर की तरफ डकैती करने वाले थे। उन्होंने डाका डालने की जगह भी तय कर रखी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय के आदेश की पालना में आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में पूरे जिले में पुलिस अलर्ट है। इसी के तहत एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
0 Comments