Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक,वसुंधरा राजे पहुंचीं दिल्ली, सीएम फेस पर चर्चा

India-1stNews




सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक,वसुंधरा राजे पहुंचीं दिल्ली,
सीएम फेस पर चर्चा

 दिल्लीः मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. जिसमें से तीन राज्यों में बीजेपी सरकार ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत से ज्यादा सीटें मिली हैं. और कमल खिलाया है. हालांकि इसके बाद से ही पार्टी में सीएम पद को लेकर मंथन जारी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा एक ही बात की चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा?इसका ठीक से जवाब तो किसी के पास नहीं है, क्योंकि सीएम का फैसला दिल्ली से ही होना है, लेकिन वसुंधरा राजे रिजल्ट के अगले ही दिन एक्टिव हो गई। मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी सक्रिय हो गए। दिल्ली में भी हलचल तेज है। बाबा बालकनाथ, किरोड़ी मीणा भी काफी एक्टिव हैं। इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

क्या वसुंधरा राजे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी? क्या अर्जुन मेघवाल या किरोड़ी मीणा को बनाकर दलित या आदिवासी कार्ड खेला जाएगा?

जनादेश के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है. राजस्थान से दिल्ली के चक्कर लगातार जारी है. इस बीच बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर पहले पीएम आवास पहुंचे. उम्मीद लगायी जा रही है. कि कि बैठक में तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा. 


चुनाव परिणाम आने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल जनता और विधायकों के बीच यह चल रहा है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. परिणाम के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया गया है। वह आज रात साढ़े दस बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई । वे गुरुवार को संगठन के नेताओं से मुलाकात करेंगी। दिल्ली बुलाने के कयासों के बीच वसुंधरा ने एयरपोर्ट पर कहा- मैं बहू से मिलने दिल्ली जा रही हूं।

राजस्थान में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस बरकरार है। अभी तक बीजेपी विधायक दल की बैठक और सीएम के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बैठक है. मंगलवार को भी पीएम आवास पर मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर एक बैठक हुई थी जो 4 घंटे तक चली थी

Post a Comment

0 Comments