Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

एटीएम लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

India-1stNews




एटीएम लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार


बीकानेर। नोखा के सुरपुरा गांव में महीनेभर पहले हुई एटीएम लूट के मामले में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस लूट कर ले गए लाखों रुपए व अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।

सीआई आलोक सिंह ने बताया कि 5 नवंबर की रात्रि को सुरपुरा में गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर एसबीआई एटीएम को उखाड़ कर गाड़ी में डाल कर ले गए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर एटीएम लूटेरों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीमों को बुधवार को एटीएम लूट के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एटीएम लूट के आरोपी मकोड़ी निवासी सियाराम उर्फ श्याम चौधरी पुत्र लिखमाराम जाट और नैनाराम पुत्र पन्नाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य नामजद आरोपी दयाल, अंकित व नेमाराम की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इनको भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

करीब 19 लाख रुपए की हुई थी लूट
बैंक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उखाड़ कर ले गए एटीएम में करीब 19 लाख रुपए भरे थे। लूट के प्रत्यक्षदर्शी वहां तैनात गार्ड ने लूट की वारदात को बताया था कि रात्रि करीब ढाई बजे फार्रच्यूनर गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाश एटीएम में घुसे। उसने शोर मचाया, तो उसे पकड़ कर हाथ बांध दिए और मुंह पर सफेद टेप चिपका बंधक बनाकर गाड़ी में बैठा दिया था। गाड़ी में बैठे बदमाश ने कहा कि कुछ बोला, तो नहीं तो गोली मार देगा। उससे मोबाइल भी छीन लिया था।

इसके बाद चार बदमाश लोहे के सरिए से एटीएम उखाड़ लिया और उसे गाड़ी में डाल दिया। साथ ही एक यूपीएस व तीन बैट्री को भी गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। उसे गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए और सिंजगुरु से करीब तीन-चार किमी दूर ले जाकर सिंधु गांव के कच्चे रास्ते पर उसके हाथ-पैर खोलकर व मुंह पर लगी टेप हटाकर पटक दिया। बाद में जैसे-तैसे उसने पुलिस को सूचना दी थी।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तार व लूट की राशि के बरामदी के प्रयास
सीआई आलोक ने बताया कि एटीएम लूट मामले में पकड़े दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। उनसे वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों के बारे में, एटीएम मशीन और लूट के लाखों रुपए और गाड़ी के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।

Post a Comment

0 Comments