एक ही परिवार के पांच लोगों ने दी जान, चार ने लगाई फांसी, एक ने खाया जहर
बीकानेर। आज देर शाम बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के अन्त्योदय नगर से जो खबर सामने आयी। जिसके बाद हर कोई हैरत में है कि आखिर ऐसे कैसे हो गया। देर शाम को खबर सामने आयी कि एक पूरा परिवार खत्म हो गया है। जिसके बाद मिनटों में ही खबर आग की तरह फैली।
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी जांच पड़ताल के बाद अन्त्योदय नगर क्षेत्र में सोनी समाज के पांच लोगों के शव को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कह कि हमारी जांच चल रही है। मौत के कारण क्या थे,मरने का समय,क्या स्थितियां रहीं होगी। इन सब पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होगा।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच में जुटी है. सोशल मीडिया से जिस तक भी यह खबर पहुंची हर कोई हतप्रभ रह गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भी भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई.
वहीं दूसरी और कई बातें सामने आ रही है। किराये के मकान में रहने वाले हनुमान सोनी के परिवार में पत्नी विमला के अलावा तीन बच्चे भी थे,जिनमें दो बेटे और एक बेटी थी। बताया जा रहा है कि इस बार हनुमान सोनी ने समय पर किराया नहीं दिया था। जिसके चलते मकान मालिक फोन कर रहा था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिस पर मकान मालिक घर पर पहुंचा और आवाज दी। काफी देर तक कोई भी हलचल नहीं हुई तो मकान मालिक ने देखने का प्रयास किया।परिवार का मुखिया मृतक हनुमान सोनी घर की गैलरी में मृत मिला और अन्य सदस्य हनुमान की पत्नि और तीन बच्चे जिसमें एक लड़की और दो लड़के फंदे से लटकते मिले.
इस दौरान मकान मालिक को मकान के अंदर से बदबू आई। जिसके बाद मकान मालिक ने पडौसियों और हनुमान सोनी के रिश्तेदार को सूचना दी साथ ही पुलिस टीम को भी इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात के बाद से ही घर बंद था और इसी के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि इनकी मौत दो दिनों पहले ही हो चुकी है। ऐसे में पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है।परिवार का मुखिया मृतक हनुमान सोनी घर की गैलरी में मृत मिला और अन्य सदस्य हनुमान की पत्नि और तीन बच्चे जिसमें एक लड़की और दो लड़के फंदे से लटकते मिले.
स्थानीय लोगों की माने तो हनुमान सोनी आसपास के लोगों से खास जुड़ाव में नहीं था। ऐसे में मौत की क्या स्थितियां और परिस्थितियां रही होगी इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हनुमान सोनी जेवरात की जड़ाई का काम करता था और मूलत: देशनो का रहने वाला था। बीकानेर के इस घर में वह करीब 8 सालों से किराये पर रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है।
0 Comments