कमरे में मिला युवक का शव, एसपी, डॉग स्कॉयड व एफएसएल मौके पर, मामला गंभीर
बीकानेर। क्षेत्र के गांव देराजसर में अपनी ही ढ़ाणी के बाहरी कमरे में मृत मिले युवक के शव के मामले में मृतक के भाई बालाराम भादू ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एवं सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है। शेरूणा एसएचओ इंद्रलाल ने बताया कि मौके पर विशेष डॉग स्क्वायड दस्ता, एफएसएल टीम, एमओबी टीम भी पहुंची है एवं मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे है। वहीं दूसरी और मृतक 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र डूंगरराम भादू के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया। यहां शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है एवं देराजसर गांव व आस पास की मुख्य सडक़ों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।दो जनों ने पूछा था मृतक के पिता का खेत, अज्ञात के खिलाफ आरोप।अपुष्ट सुत्रों के अनुसार युवक के खेत पड़ौसी से शुक्रवार रात को दो अज्ञात लोगों ने डूंगरराम भादू के खेत के बारे में पूछा था एवं अब परिजनों ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को परिवाद दे दी है।घर के बाहर बना हुआ था कमरा, अकेला सोया था महेन्द्र।मृतक महेन्द्र का विवाह करीब छह माह पहले ही हुआ था एवं घटना के वक्त मृतक की पत्नी पीहर ही थी। वहीं मृतक अपनी ढाणी में बाहर की ओर बने हुए कमरे में अकेला सो रहा था। सर्द रातों के कारण अन्य परिजन भी ढाणी में अंदर की ओर बने कमरे बंद करके सो रहे थे। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
0 Comments