Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नहर में मिला युवक का शव, कीटनाशक से किसान की मौत, अचानक सामने आने से बिगड़ा बैलेंस, युवक की मौत

India-1stNews



नहर में मिला युवक का शव
कीटनाशक से किसान की मौत
अचानक सामने आने से बिगड़ा बैलेंस, युवक की मौत

बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। महज सत्रह साल का ये युवक नहर में कब और कैसे गिरा? इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। फिलहाल मृतक पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम करीब चार बजे पूगल से निकल रही इंदिरा गांधी नहर के आरडी 750 मुख्य नहर हिस्से में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूगल पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शिनाख्त करने पर उसकी पहचान मुकेश पुत्र मांगीलाल कुम्हार उम्र 17 साल के रूप में हुई। मुकेश बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान गांव का रहने वाला है। गजनेर से वो पूगल कैसे पहुंचा और नहर में कैसे डूबा? इसकी छानबीन फिलहाल पुलिस कर रही है। मामले की जांच पूगल थानाधिकारी रवि कुमार को सौंपी गई है।

कीटनाशक से किसान की मौत

उधर, छत्तरगढ़ में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए किसान की मौत हो गई। छत्तरगढ़ पुलिस के अनुसार चालीस वर्षीय खेमाराम मेघवाल अपने खेत में कीटनाशक छिड़क रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

हिरण से टकराई बाइक, युवक की मौत

कालू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवक एक बाइक पर लूणकरनसर मंडी से सहजरासर गांव जा रहे थे कि रास्ते में सड़क पर हिरण आ गया। बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिरा। पीछे बैठा साथी भी सड़क पर गिरा लेकिन बाइक चालक संतोष को ज्यादा गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार संतोष और नारायण दोनों बाइक से सहजरासर गांव जा रहे थे। गांव से करीब दो किलोमीटर पहले ही ये हादसा हो गया। बाइक संतोष चला रहा था और नारायण पीछे बैठा था। हिरण के आगे आते ही संतोष बाइक को सही तरीके से रोक नहीं पाया। वो सिर के बल सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे सवार नारायण को भी चोट लगी। उसी ने परिजनों को मौके पर बुलाया। संतोष को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। संतोष के चाचा के बेटे पूनमचंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Post a Comment

0 Comments