स्वर्गीय मास्टर मंगलचंद खरखोदिया (फुटबॉलर) मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय खिलाड़ियों का एवं उनके माता - पिता का सम्मान
बीकानेर। स्वर्गीय मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फुटबॉलर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 में धोबी समाज के जिन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया उनका और उनके माता - पिता का जय नारायण व्यास कॉलोनी में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के उपस्थित बंधुओं के बीच सम्मान किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि बसीटा धोबी (रजक) समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष गोपाल बानिया , सचिव रघुबीर भाटी विशिष्ट अतिथि और खरखोदिया परिवार की वरिष्ठतम महिला सदस्या श्रीमती सीरिया देवी ने बाबा संत गाडगे बाबा भीमराव अंबेडकर स्वर्गीय मास्टर मंगलचंद जी एवं उनके अग्रज हनुमानमल जी खरखोदिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा खरखोदिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य गोपाल लाल खरखोदिया, मूलचंद खरखोदिया, गौरीशंकर खरखोदियाऔर मदनलाल खरखोदिया का फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य कैलाश खरखोदिया , रमेश खरखोदिया ,जगदीश खरखोदिया , सोमदत्त खरखोदिया , राजेन्द्र और प्रद्युम्न खरखोदिया द्वारा एवं संस्थापक सदस्य कैलाश खरखोदिया का मनीष खरखोदिया द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैलाश खरखोदिया ने स्वर्गीय मास्टर मंगलचंद (फुटबॉलर) के खेल जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी उपलब्धियां से उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उपस्थित 6 राज्य स्तरीय खिलाड़ी जिनमें क्रिकेट खिलाड़ी यश सांखला , जतिन देवड़ा , नुकुल बारिया, लोकेश खरखोदिया , लकी देवड़ा एवं फुटबॉल खिलाड़ी देव सिंह भाटी और जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी सक्षम भाटी, नुकुल खरखोदिया, लक्ष्य बारिया , केशव लोहिया, दीपेश खरखोदिया व फुटबॉल खिलाड़ी गर्वित बानिया तथा खेल प्रशिक्षक त्रिलोक सिंह राठौड़ व रविकांत भाटी को माल्यार्पण कर मोमेंटो और गिफ्ट ईनाम देकर सम्मानित किया गया । खिलाड़ियों के साथ साथ माता - पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य गौरीशंकर खरखोदिया व रामचंद्र खरखोदिया द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया । संजय खरखोदिया , कमल किशोर खरखोदिया, प्रज्वल खरखोदिया, अमित खरखोदिया द्वारा विशिष्ट सचिव को मोमेंट को देकर सम्मान किया । राजेंद्र खरखोदिया एवं उनकी पत्नी सुनीता खरखोदिया द्वारा खरखोदिया परिवार की वरिष्ठतम सदस्या श्रीमती सीरिया देवी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में गौरी शंकर खरखोदिया ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों, अतिथियों और उपस्थित जन समूह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
0 Comments