Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

तीन महीनों में ही रानी बाजार अंडर ब्रीज हुआ लबालब, चालक हो रहे परेशान

India-1stNews





तीन महीनों में ही रानी बाजार अंडर ब्रीज हुआ लबालब, चालक हो रहे परेशान

बीकानेर। रानी बाजार नवनिर्मित अंडरब्रिज में नाले का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालात यह है कि कुछ महीने पहले बने इस अंडर ब्रिज का अंबेडकर सर्किल से रानी बाजार जाने वाला रास्ता बेरिकेडिंग लगाकर रोकना पड़ा है।रानी बाजार रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण करोड़ों रूपए की लागत से किया गया है। उद्घाटन के महज कुछ महीने के बाद ही अंडरब्रिज में लगातार पानी भरने की समस्या से लोग जूझ रहे हैं । नवनिर्मित अंडर ब्रिज से अंबेडकर सर्किल से रानी बाजार जाने वाले रास्ते के ऊपर बने नाले से पानी रिसकर नीचे पुल में आ रहा है‌ जिसके चलते अंडरब्रिज में कई फीट पानी जमा हो गया है। जिसके चलते यह मार्ग बंद कर दिया गया है।आपको बता दें कि आम लोगों की के लिए कुछ महीने पहले ही ही यह अंडर ब्रिज शुरू हुआ है। आम आवाम की सुविधा के लिए इसे निर्माण के बाद आवागमन के लिए खोल दिया गया था किंतु इस ब्रिज के ऊपर बने नाले से पानी रिसकर अंडरब्रिज में आ रहा है। ब्रिज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा छोटे वाहन जैसे कार, मोटर साइकिल, साइकिल और पैदल चलने वाले ही करते हैं। ऐसे में अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Post a Comment

0 Comments