बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक साथ तीन गाड़ियों में टक्कर हुई। इस हादसे में दस जने घायल हो गए, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। गंगाशहर मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद एक बारगी हडकंप मच गया।
एक बोलेरो गाड़ी और अल्टो गाड़ी की आमने-सामने हुई इस टक्कर की चपेट में एक बाइक भी आ गई। तीनों ही वाहन टक्कर के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ये बोलेरो ही कार के एक तरफ जा टकराई। इससे कार को एक साइड नुकसान हुआ है। इसी के साथ एक डिस्कवर बाइक भी चपेट में आ गई। तीनों वाहनों में सवार लोगों के चोट आई। जिसमें सात साल की शोभिता और चार साल की मनस्वी भी शामिल है। इसके अलावा पूनम चंद (35), सीताराम (40), रामकिशन (50), सांबा (60), हरिकिशन (70), बृजगोपाल (65) और सूर्य प्रकाश (30) शामिल है।
घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी वाहनों को सड़क से किनारे करके रास्ता शुरू करवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में असहाय सेवा संस्था के राजकुमार खड़गावत की विशेष भूमिका रही। उनके साथियों ने मिलकर घायलों को तुरंत ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां अभी इलाज जारी है।
0 Comments