जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोमवार को जयपुर के पास अजयराजपुरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा के दौरान जुबान फिसल गई। सीएम शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रद्धांजलि दे दी। सभा के दौरान शर्मा वाजपेयी के समय शुरू हुई योजनाओं की तारीफ कर रहे थे, उसी दौरान यह चूक हुई। इस चूक पर सीएम भजनलाल सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए हैं।
सीएम शर्मा ने कहा- वाजपेयी ने दुनिया के सामने भारत की ताकत को रखने का काम 1998 में परमाणु विस्फोट करके राजस्थान से किया था। मैं ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भजनलाल शर्मा भाषण देते रहे, उन्हें इसका पता ही नहीं लगा कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जगह पीएम नरेंद्र मोदी को श्रद्धांजलि दे दी है।
सीएम शर्मा ने आगे कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की योजना और माननीय अटल जी का सपना पूरा करने के लिए काम हो रहा है। आज हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, उन योजनाओं को संकल्प यात्रा शुरू हुई है, इनके माध्यम से हम पूरा कर रहे हैं। संकल्प यात्रा के माध्यम से हमे गांव गरीब तक योजनाएं पहुंचाकर उनका आकलन करना है। इन योजनाओं का कितना फायदा मिलता है, उसका आकलन भी हमें करना है। इन योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचे यह हमें सुनिश्चित करना है।
0 Comments