घर में घुसकर मारपीट कर हवाई फायर कर धमकाया
बीकानेर। दो व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट देते हुए पांच व्यक्तियों के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामले दर्ज करवाये गए है। दोनों मामलों में अलग-अलग आरोप लगाए गए है। पहला मामला मढ़ निवासी शिवकुमार पुत्र प्रभुराम मेघवाल ने दर्ज करवाया है। जिसमें मढ़ निवासी पेमाराम पुत्र फूसाराम, अशोक पुत्र पेमाराम, सुनील कुमार पुत्र पेमाराम, जेठाराम पुत्र फूसाराम व हनुमान पुत्र जेठाराम नामजद है। परिवादी का आरोप है कि छ: दिसंबर को आरोपीगण एकराय होकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा हवाई फायर किया। आरोप है कि बोलेरो केंपर गाड़ी की चाबी छीनकर गाड़ी लेकर भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा किया। जिसकी जांच सीओ कोलायत अरविंद बिश्नोई कर रहे हैं।
वहीं, दूसरा मामला हरासर निवासी राकेश कुमार पुत्र देवीलाल आचार्य ने दर्ज करवाया है। इस मामले में भी मढ़ निवासी पेमाराम पुत्र फूसाराम, अशोक पुत्र पेमाराम, सुनील कुमार पुत्र पेमाराम, जेठाराम पुत्र फूसाराम व हनुमान पुत्र जेठाराम नामजद है। परिवादी ने घटना छ: दिसंबर को मढ़ में होना बताया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह आर्मी में सर्विस करता है। उसे विभाग द्वारा एक सर्विस एक्सन गन लाइसेंस शुदा दे रखी है। जिसको लेकर किसी कार्य से वह मढ गया था। इस दौरान उसकी पंप एक्सन गन व आठ कारतूस गाड़ी में थे। आरोपी उसकी गाड़ी में रखी गन को चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल लखपत सिंह को सौंपी गई है।
0 Comments