Exit Poll का संकेत.. बीकानेर जिले में खेला होगा? 3 दिसंबर को नया नंबर आएगा...उलटफेर हो जाएगा ?
बीकानेर में मत की गणना से पहले सभी प्रत्याशी भले ही फुर्सत में है लेकिन उनके दिल की धड़कनें बढ़ी हुई है। इसका असर नींद पर भी होता है। कम नींद लेने या अधिक से अच्छे या बुरे सपने आते हैं। जीवन मे जीत-हार, उतार व चढ़ाव चलते रहते हैं यही जिंदगी है। बहरहाल, बीकानेर में मौसम का मिजाज कुछ बदल सा गया है। कोहरे का पहरा है और एग्जिट पोल ने पार्टी के आकाओं की धड़कनें बढ़ा दी है। राजनीति भी तेजी से गरमाने लगी है। इस बीच सभी की टकटकी एग्जिट पोल व सियासत के घाघ विशेषज्ञों व सट्टा बाजार पर टिकी हुई है। पूर्वानुमान के अनुसार मोटामोट बीकानेर की तीन सीट पर सभी की एक राय बन रही है। इनमें बीजेपी की राजस्थान की सबसे सुरक्षित सीट पूर्व के अलावा इस बार श्रीकोलायत व खाजूवाला सीट बीजेपी के खाते में जाते दिख रही है हालांकि यह केवल सट्टा बाजार व विशेषज्ञों का अनुमान है। असली तस्वीर 3 दिसंबर को ही साफ होगी। वहीं नोखा व लूनकरणसर सीट कांग्रेस के खाते में बताई जा रही है। हालांकि यहां भी उलटफेर संभव है। कुछ सियासी जानकार इन दो में से एक पर निर्दलीय की जीत बता रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के लिए विशेषज्ञ तथा सट्टा बाजार माकपा के पक्ष में है। लेकिन यहां शुरू से कांग्रेस व बीजेपी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कुछ जानकार इस सीट को कांग्रेस को दे रहे हैं। बीकानेर की सबसे चर्चित सीट पश्चिम का गणित पूरी तरह से उलझ सा गया है। वोटिंग के दिन से यहां माहौल गरम है। यहां सट्टा बाजार व चुनावी विशेषज्ञों के मत एक नज़र नहीं आ रहे। जहाँ सट्टे के सौदागर पश्चिम सीट को बीजेपी को दे रहे है वहीं विशेषज्ञ यहां कांग्रेस की जीत बता रहे है। यहां दोनों ही पार्टियों में भीतरघात भी हुई थी, इसकी भी चर्चा है। इसके चलते पश्चिम में कांटे की टक्कर बनी हुई है। जीतेगा कौन ? इसका पता 3 दिसंबर को ही चलेगा। : जितेंद्र व्यास लखावत
0 Comments