Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

भजनलाल सरकार का पहला फैसला:पेपर लीक मामले में SIT का गठन, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर बुलडोजर चलाने के संकेत,

India-1stNews




भजनलाल सरकार का पहला फैसला:पेपर लीक मामले में SIT का गठन, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर बुलडोजर चलाने के संकेत,


जयपुर: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज CMO में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने आज शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, सीपी जोशी सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.  

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा पत्र में जो गारंटी दी है, उसकी पालना की जाएगी, जिन मुद्दों से प्रदेश की जनता त्रस्त थी, उन विषयों का भी समाधान किया जाएगा 'महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी. 

'गरीब, युवा, किसान, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार फैसले लेगी साथ ही अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा, जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति दी जाएगी हमारी सरकार किसी भी कीमत पर महिला, बालिका अत्याचार को सहन नहीं करेगी जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार काम करेगी. 


पेपर लीक मामले को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, पेपर लीक मामले पर SIT का गठन किया जाएगा आज ही SIT के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भविष्य में कोई पेपर लीक नहीं हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा. जिन्होंने भी पेपर लीक किए हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments