तीन घरों में चोरों ने की सेंधमारी, 15 लाख से अधिक की नकदी और आभूषण चुरा ले गए
बीकानेर। चोरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे ही रात के समय कोहरा छाता है आैर सर्दी बढ़ती है, वैसे ही कहीं न कहीं चोरी की घटना हो ही जाती है। जितनी चोरियां हो रही है, उसके मुकाबले गिरफ्तारी ना के बराबर होने के कारण चोरों के लिए वारदात को अंजाम देना आसान हो गया है। लगता है, उन्हें यह विश्वास हो चुका है कि वे पकड़ में आने वाले नहीं है। ग्रामीण अंचल में में हर सप्ताह चोरियं होने का सिलसिला जारी है।
महाजन संवाददाता के अनुसार कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में सेंध मारी करते हुए 15 लाख से अधिक नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चूरा लिए। महाजन पुलिस ने बताया कि गुरुवार को रात दो बजे से 3.30 बजे तक तीन घरों में चोरों ने सेंधमारी की। अर्जुनसर निवासी तिलोकचंद जाखड़ के घर से तीन लाख नकद, 70 ग्राम सोने के जेवरात, 20 भरी चांदी के जेवरात चुरा लिए। हेतराम जसू के घर से करीब 10 भरी सोने के जेवरात तीस हजार नकद, 50 भरी चांदी के जेवरात ले गए। उसी के पड़ोस में राम प्रताप गोदारा के घर से अलमारी तोड़कर 39000 लेकर फरार हो गए।
नोखा संवाददाता के अनुसार गुरुवार रात को दस बजे के आस-पास ई मित्र संचालक को लूटा गया तो इसी रात को चोरों ने एक मेडिकल दुकान के ताले तोड़कर गले में रखे 70 हजार रुपए चुरा लिए। चोरों ने मोबाइल के चार्जर तक को नहीं छोड़ा, वे जाते हुए दुकान के आगे रखा बोर्ड भी ले गए।
पीड़ित नोखा निवासी राजेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि उसकी मेडिकल की दुकान पोस्ट ऑफिस के पीछे गली में जय कृष्णा मेडिकोज के नाम से है। 18 जनवरी की की रात को करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। 19 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे उसके पड़ोसी दुकानदार गोपाल ने बताया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलते ही वह अपनी दुकान पर गया। ताले टूटे हुए थे, उसने अंदर जाकर देखा तो गले में रखे 70 हजार रुपए गायब थे। वहां रखा मोबाइल चार्जर आैर दुकान का बोर्ड भी नहीं था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात 12.10 बजे एक कैंपर गाड़ी में से दो-तीन अज्ञात व्यक्ति उतरे। उन्होंने ताले तोड़े आैर गले में रखे रुपए सहित अन्य सामान चूरा कर ले गए।
0 Comments