अवैध खनन के खिलाफ महा अभियान: पहले दिन 2 लाख 80 हजार का जुर्माना, 9 वाहन जब्त
बीकानेर, 15 जनवरी। अवैध खनन रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों तहसील बज्जू, नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, छतरगढ में कार्यवाही के दौरान सोमवार को 9 वाहन एक्सकैवेटर , डम्पर , ट्रेलर आदि खनिज बजरी सिलिका सेण्ड तथा केसर गिट्टी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर जब्त किये तथा 02 वाहनों से 2 लाख 80 हजार 312 रुपये की वसूली की गई । खनन अभियंता ने बताया कि 07 वाहन सम्बन्धित पुलिस थानों में सुपुर्द किये गये। जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिले में अवैध खनन , परिवहन व भण्डारण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु खान विभाग, राजस्व, वन, एवं पुलिस विभाग को सम्मिलित करते हुए उपखण्ड स्तर पर 8 जांच दल व 4 टोल नाकों पर परिवहन विभाग के जांच दलों का गठन किया गया है।
0 Comments