Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

केंद्र सरकार ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दी आधे दिन की छुट्टी, बीकानेर में भी नगर निगम और सब्जी मंडी में पूरी तरह रहेगा अवकाश

India-1stNews





केंद्र सरकार ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दी आधे दिन की छुट्टी, बीकानेर में भी नगर निगम और सब्जी मंडी में पूरी तरह रहेगा अवकाश

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीकानेर में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को बीकानेर के राम मंदिरों के साथ ही हनुमान मंदिरों में अनूठे आयोजन होने जा रहे हैं। इसके साथ ही दीपोत्सव के आयोजन अधिकांश मंदिरों में होंगे। इस अवसर पर नगर निगम में महापौर ने जहां छुट्‌टी की घोषणा कर दी है, वहीं सब्जी मंडी में भी पूरी तरह अवकाश रहेगा।


नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। वहीं पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी में भी 22 जनवरी राम मंदिर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर बंद रखने का निर्णय किया गया है। बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि 22 जनवरी को फल सब्जी मंडी बंद रहेगी। आमजन को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए रविवार को मंडी खुली रखने का निर्णय लिया गया है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आधे दिन के लिए बंद रखा जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि राम लला प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक घटना है और पूरे भारत में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। कर्मचारियों को उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश के अनुसार, 22 जनवरी, 2024 को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे।

यह भी सलाह दी जाती है कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग उपरोक्त निर्णय को सभी संबंधितों के ध्यान में लाएं।

वहीं बीकानेर के राम मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन होगा। गजनेर रोड पर डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित राम मंदिर और एमएम ग्राऊंड के पास स्थित राम मंदिर पर भी 22 जनवरी को विशेष पूजन होगा। रात को दीपोत्सव होगा। वहीं बजरंग धोरा पर दिनभर आयोजन चलेंगे। आशीष दाधीच ने बताया कि सुबह से शाम तक सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का आयोजन होगा। वहीं शाम को दीपोत्सव होगा। मंदिर के हर कोने में दीपक लगाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments