भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को सभी बूचड़खाने और मीट मांस की दुकाने रहेगी बंद
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेशभर में ड्राई डे (सूखा दिवस) के साथ ही अब नॉनवेज शॉप्स (दुकानें) बंद रहेगी। इसे लेकर स्वायत्त शाशन विभाग (DLB) ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत 22 जनवरी को प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में नॉनवेज की दुकानें बंद रहेगी।
वहीं, इससे पहले सरकार ने 14 जनवरी के दिन प्रदेशभर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था। जबकि कैबिनेट की पहली बैठक में भजनलाल सरकार ने 22 जनवरी के दिन प्रदेश में आधे दिन का अवकाश रखने की घोषणा की थी।
स्वायत्त शाशन विभाग ने अपने आदेश में लिखा है- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बना रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत संपूर्ण राजस्थान में 22 जनवरी को सभी बूचड़खाने और मांस मछली की दुकान बंद रखी जाएगी। ऐसे में नॉनवेज की दुकानें 21 जनवरी रात 10 बजे बंद होगी, जो 23 जनवरी को सुबह ही खुलेगी।
सभी सरकारी और निजी मंदिरों में विशेष आयोजन करने का फैसला
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देशभर में मनाया जाएगा। राजस्थान में सरकार ने इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मंदिरों में विशेष आयोजन करने का फैसला किया है। देवस्थान विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने जिले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेली कास्ट स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था करें।
विभाग के उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेशों में बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष सजावट, रोशनी और विशेष पूजा-श्रृंगार करवाया जाएगा। इस मौके पर हर मंदिर में एक स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव टेली कास्ट दिखाया जाए। इसके साथ ही प्रदेश के हर मंदिर में सत्संग या सुंदर कांड के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाए और मंदिर में विशेष आरती के बाद प्रसाद का वितरण करवाया जाए।
शहरों में पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को निजी मंदिरों में ये व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जबकि जिला मुख्यालय पर बने राजकीय मंदिरों में देवस्थान विभाग और बड़े निजी मंदिरों में उपखंड अधिकारी या कलेक्टर स्तर पर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेशभर में चलाया जा रहा स्वच्छ तीर्थ अभियान
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश में स्वच्छ तीर्थ अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश बीजेपी के नेता, पदाधिकारी, मंत्री-विधायक प्रदेश के मंदिरों में साफ-सफाई कर रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर के रामचंद्रजी के मंदिर में झाडू लगाकर की थी। उन्होंने कहा था कि अभियान के जरिए पूरे पखवाड़े सत्ता और संगठन के योगदान से मंदिरों में स्वच्छता के साथ उनके सौंदर्यीकरण और उनका रिनोवेशन का भी काम हो सकेगा।
0 Comments