Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर रेंज के 25 गांवों में नहीं होते मुकदमे, आपसी बातचीत से निपटाते हैं मामले, IG ओमप्रकाश, SP तेजस्विनी गौतम ने किया सम्मान

India-1stNews




बीकानेर रेंज के 25 गांवों में नहीं होते मुकदमे, आपसी बातचीत से निपटाते हैं मामले, IG ओमप्रकाश, SP तेजस्विनी गौतम ने किया सम्मान

बीकानेर।  बीकानेर रेंज के चारों जिलों में 25 गांव ऐसे हैं जहां पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज नहीं कराए जाते। इन गांवों में आपसी बातचीत से ही मामलों का निपटारा कर लिया जाता है। आईजी-एसपी ने इन गांवों के प्रतिनिधियों को बुलाकर सम्मानित किया है।

बीकानेर रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में 25 गांव चिह्नित किए गए हैं जिन्हें अपराध मुक्त माना गया है। इन गांवों में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग आपसी बातचीत के जरिये ही मामलों का निपटारा कर देते हैं।

पुलिस थानों, कोर्ट-कचहरी तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को आईजी ऑफिस परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर इन गांवों के सरपंच, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक को बुलाकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान दोनों अधिकारियों और डूंगर कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर श्यामसुन्दर ज्याणी ने अपने संबोधन में इस परंपरा को समाज और आपसी सौहार्द के लिए बेहतर बताया।

आईजी-एसपी ने इन गांवों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया

बीकानेर : नोखा में मैया की ढाणी, कोलायत में शीषा, हदां में शहर थूमली, चक कन्या बस्ती, श्रीडूंगरगढ़ में खियाणी बास रीड़ी, नारनोतान, जसरासर में इन्द्रपुरा

श्रीगंगानगर : सदर थाना इलाके में 17 जीजी, 3जे छोटी, जवाहर नगर में 3जेड, पदमपुर में 8बीबी, श्रीकरणपुर में चक 12ओ, चक 25ओ, 4एफबी, गजसिंहपुर में 24आरबी, राजियासर में चक 6एपी, चक 7एपी

हनुमानगढ़ : गोगामेड़ी में ढिलकी चायलान, फेफाना में गुड़िया दिखनादा, भादरा में किकरवाली

अनूपगढ़ : रायसिंहनगर में 35पीएस, अनूपगढ़ में 30ए, 6एनडी, 11एलएसएम, जैतसर में चक 5बीजीडी

Post a Comment

0 Comments