Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

एमजीएसयू : बीए पार्ट प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 जनवरी से

India-1stNews




एमजीएसयू : बीए पार्ट प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 जनवरी से

बीकानेर संभाग के कॉलेज में पढ़ने वाले स्नातक प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है।


यह परीक्षाएं 2 मार्च तक चलेंगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें 10 प्रश्नों का स्तर आसान और 20 प्रश्नों का स्तर सामान्य लेवल का होगा। वहीं 10 प्रश्न नेक्स्ट लेवल के पूछे जाएंगे। यानी इन प्रश्नों का डिफिकल्टी लेवल थोड़ा हाई होगा। बहु वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। ओएमआर शीट में समस्त प्रश्नों में दिए गए पांच विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन अभ्यर्थियों को करना होगा। बीकानेर संभाग के 482 कॉलेज में यूजी फर्स्ट ईयर में करीब एक लाख विद्यार्थी अध्यनरत हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा इस साल से नए पैटर्न पर होगी। सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। जिसमें थ्योरेटिकल आधार पर ही प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। विदित रहे कि वर्तमान में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही है जो की 27 जनवरी को पूरी होगी।

प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी देनी होगी परीक्षा

स्नातक प्रथम वर्ष के प्राइवेट विद्यार्थियों को भी स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा देनी देनी होगी। अनिवार्य विषय हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा पूर्व की तरह ही आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि तीन घंटे की रहेगी।

120 नम्बर का होगा प्रश्न पत्र

स्नातक प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों की सैद्धांतिक परीक्षा का प्रत्येक पेपर 120 नंबर का होगा। जबकि 30 नम्बर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। प्रेक्टिकल सब्जेक्ट में 80 नंबर सैद्धांतिक, 40 नंबर प्रैक्टिकल और 30 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा।

Post a Comment

0 Comments