पीपीएल सीजन प्रथम प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की स्क्रूटिनी का काम शुरू, ऑक्शन 7 फरवरी 2024 को
बीकानेर। पुष्करणा फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में 24 फरवरी 2024 को शुरू होने वाली पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन प्रथम धरणीधर खेल मैदान में आयोजित होगी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 28 जनवरी को पूरे देश से पुष्करणा समाज के खिलाड़ियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया। आयोजन समिति के आदित्य कल्ला, सुनील आचार्य और दिनेश पुरोहित ने बताया की मात्र 6 घंटों में 288 आवेदन आ गए।
प्रतियोगिता में 208 खिलाड़ी खेलेंगे इसलिए खिलाड़ियों की स्क्रूटनी की जा रही है। ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त खिलाड़ियों द्वारा कुछ खामियां रखी गई जिसे ऑनलाइन पैनल स्वत ही रिजेक्ट कर देगा। बाकी खिलाड़ियों को अप्रूवल का संदेश ऑटो चला जायेगा। चयन समिति ने बताया की समाज के युवाओं को इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिले इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी के चयन पर देर रात तक गहन मंथन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के लिए ऑक्शन 7 फरवरी को बीकानेर के जनेश्वर भवन भाग 1 में रखा गया है। आयोजन समिति के अनुसार ऑक्शन का प्रसारण लाइव यूट्यूब पर किया जाएगा।
ऑक्शन में टीम ऑनर व एक टीम ऑनर चॉइस प्लेयर ही बैठ सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया की इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बौछार होगी। विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार नगद दिए जायेंगे। प्रतियोगिता का प्रसारण सोशल मीडिया पर लाइव होगा।
0 Comments