राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 72 IAS अफसरों सहित 121 RAS के हुए तबादले, कपिल यादव होंगे बीकानेर ADM, कानाराम हनुमानगढ़ कलेक्टर
राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद अब लगातार सरकार सक्रिय नजर आ रही है जहां कल शाम को मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं देर रात राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा आईएएस अधिकारियों और आरएएस अधिकारियों की दो तबादला सूचियां जारी की है। एक सूची में 72 आईएएस तथा दूसरी सूची में 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
आपको बता दें कि आईएएस अफसरों की सूची में 33 जिलों के कलक्टर भी बदल दिएग ए हैं। लेकिन बीकानेर जिले के भगवती प्रसाद कलाल को नहीं बदला गया है। साथ ही इस सूची में शिक्षा विभाग निदेशक कानाराम का तबादला कर दिया गया है व एडीएम सिटी व बीकानेर जिला परिषद सीईओ का तबादला भी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम का तबादला हनुमानगढ़ कलेक्टर के रूप में कर दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा में अब भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डीडवाना-कुचामन के कलेक्टर सीताराम जाट को प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) के निदेशक पद पर लगाया गया है।
सरकार बदलने के साथ ही यह पहली जंबो तबादला सूची है। अब यह माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार पुलिस महकमें में भी बड़ा फेरबदल करेगी।देखे सूची…
0 Comments