Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

8 रुपए में भोजन, वह भी 600 ग्राम वजन का...नई सरकार में लौटी ये योजना

India-1stNews





8 रुपए में भोजन, वह भी 600 ग्राम वजन का...नई सरकार में लौटी ये योजना

बीकानेर। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही जरूरतमंदों के लिए चल रही इंदिरा रसोई योजना का नाम भी प्रदेश सरकार ने बदल दिया है। अब यह श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के रूप में जानी जाएगी। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में प्रति थाली की कुल लागत अब 30 रुपए रहेगी। इसमें सरकारी अनुदान 22 रुपए रहेगा। लाभार्थी का अंशदान पहले की तरह 8 रुपए प्रति थाली ही रहेगा। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ह्रदयेश कुमार शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।


थाली का मेन्यू

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थालियों में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार करते हुए मेन्यू निर्धारित किया गया है। डीएलबी निदेशक के अनुसार, अब मेन्यू में 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल, मिलेट्स, खिचड़ी आदि के साथ अचार शामिल रहेगा। परोसी जाने वाली थाली की सामग्री का कुल वजन 600 ग्राम निर्धारित किया गया है।

जिले में 39, निगम क्षेत्र में 30 रसोइयां संचालित

जिले में इस समय 39 श्री अन्नपूर्णा रसोइयां संचालित हो रही हैं। इनमें 30 रसोइयां नगर निगम क्षेत्र में चल रही हैं। इसके अलावा 9 रसोइयां ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही हैं।

150 ग्राम वजन, 5 रुपए अनुदान बढ़ा

प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना के तहत परोसी जाने वाली प्रति थाली में कुल सामग्री के मेन्यू का वजन 450 ग्राम निर्धारित था। थाली की कुल लागत 25 रुपए थी। इनमें सरकारी अनुदान 17 रुपए व लाभार्थी का अंशदान 8 रुपए प्रति थाली निर्धारित था। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में परोसी जाने वाली प्रति थाली की कुल सामग्री का वजन 600 ग्राम निर्धारित किया गया है। वहीं सरकारी अनुदान को 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए प्रति थाली कर दिया गया है। सरकारी अनुदान प्रति थाली 5 रुपए बढ़ाया गया है। लाभार्थी का अंशदान पूर्व की तरह प्रति थाली 8 रुपए ही रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments