बीकानेर। लाखों रूपए का फ्रॉड करने के मामले में साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर पुलिस के शिव नारायण चौधरी की टीम ने है। पुलिस टीम ने 15 अक्टूबर को दर्ज मामले में एप के साथ छेड़छाड कर 80 लाख का फ्रॉड करने के मामले में की है।
यह है मामला-
15 अक्टूबर को उतरप्रदेश के रहने वाले हाल एरिया मैनेजर मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि शाखा के कर्मचारी विष्णु सैनी, अजय चिनिया, अक्षय आचार्य ने ग्राहकों के साथ मिलिभगत कर डोर स्टेप लोन एप के साथ छेड़छाड करते हुए 20-20 लाख के चार लोन बिना गोल्ड़ जमा किए स्वीकृत करवा लिए। जिससे प्राप्त 80 लाख रूपए में से 72 लाख रूपए संदिग्ध खातों में जमा करवा दिए। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों द्वारा एप का डेटा चुरााया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरपीएस अधिकारी शिव नारायण चौधरी के सुपरविजन में टीम द्वारा संदिग्ध से पुछताद कर तकनीकी रिकॉर्ड प्राप्त किया। जिसके बाद 3 जनवरी आज मामले में वांछित श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय अजय चिनिया पुत्र हेतराम चिनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया हैं। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 70 लाख रूपए होल्ड करवाएं थे। कार्रवाई करने वाली टीम में आरपीएस शिव नारायण चौधरी, विश्वजीत सिंह, विशु शर्मा, सुभाष, मनोज, सुभाष, महेन्द्र, महेश, करमवीर, जगदीश प्रसाद शामिल रहें।
0 Comments