Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कलेक्टर के ऑफिस में पंद्रह कर्मचारी लेटलतीफ, सभी को नोटिस, दो सस्पेंड

India-1stNews




कलेक्टर के ऑफिस में पंद्रह कर्मचारी लेटलतीफ, सभी को नोटिस, दो सस्पेंड

बीकानेर के सरकारी ऑफिस, अस्पताल और स्कूल के हालात देखने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में सघन निरीक्षण किया गया। अचानक पहुंची टीमों से सरकारी महकमों में खलबली मच गई। इस दौरान जिले के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 22 विद्यालयों, 7 आंगनवाड़ी केन्द्रों, 2 ग्राम पंचायत भवनों एवं एक श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया गया। मजे की बात ये है कि खुद जिला कलेक्टर के ऑफिस में ही पंद्रह कर्मचारी लेटलतीफ पाए गए। अब इन कर्मचारियों को भी नोटिस दिया गया है।


निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौरंगदेसर में सफ़ाई कार्मिक कालूराम के बिना सूचना अनुपस्थित होने पर व नौरंगदेसर पटवारी संजय गोदारा को कार्य में लापरवाही बरतने व मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलम्बित किया गया है । ग्राम पंचायत भवन जामसर बन्द पाये जाने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस दिया गया है।

जिला कलेक्टर ने अपने कार्यालय को किया चैक 
जिला कलक्टर ने मंगलवार को स्वंय के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 15 कार्मिकों के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। कलेक्टर ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सेक्शन के अधिकारियों को भी तलब करते हुए फटकार लगाई।

सरकारी स्कूल पहुंचे कलेक्टर

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को नौंरगदेसर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद कर कक्षा में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता जानी। स्टाफ से संवाद करते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। भगवती प्रसाद ने स्कूल में स्थापित किए गए स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को दी जा रही शिक्षा के संबंध में भी जानकारी ली।

अस्पताल का निरीक्षण

नौंरगदेसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में लगी विभिन्न प्रकार की मशीनों को चालू करवा जांच की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ग्राम पंचायत कार्यालय नौरंगदेसर में निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) कपिल कुमार यादव ने मुरलीधर व्यास नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

Post a Comment

0 Comments