राजस्थानी भाषा की मान्यता और जागरूकता के लिए उभाणे पगां चाली जातरा का श्री डूंगरगढ़ में कल समापन कार्यक्रम
भारत देश की इस पवित्र धरा में जन्मे प्रत्येक शूरवीर की रगों में अपनी मातृभूमि,मायड़भाषा के प्रति हमेशा सम्मान रहा है और इसी सम्मान को अपने दृढ़ संकल्पो द्वारा पूर्ण करने के उद्देश्य से बीकानेर की धरती से इक्कीस दिनों पूर्व नंगे पांव निकले तीन युवा कल पहुंचेगे श्री डूंगरगढ़ की धरा पर।
राजस्थानी भाषा की मान्यता ओर राजभाषा के हर पहलू पर लगातार संवाद करते हुए इक्यावन गांवो में प्रत्येक विद्यालय, बाजार में भाषाई जागरूकता के लिए कार्य करते हुए एक लाख हस्ताक्षर करवा कर बीकानेर से खारा, जामसर, बमनवाली, लूणकरनसर, अर्जुनसर,सूरतगढ़,जैतसर,अनूपगढ,घड़साना,राववाला,खाजूवाला, बज्जू, दियातरा, कोलायत, देशनोक, नापासर होते हुए श्री डूंगरगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आमजन को भाषा के महत्व को बताएंगे। इससे पूर्व आज यात्रा का सींथल में बी एल लर्निग इंस्टिट्यूट के संचालक बाबूलाल जी मोहता एव समस्त स्टाफ सदस्यो द्वारा तथा समाज सेवी दामोदर जी झंवर,अश्विनी चारण, पंचायत समिति सदस्य किशन दैया ओर नापासर में वैभव हॉस्पिटल नापासर में उमाशंकर जी बोहरा द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा कल होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिकाधिक जुड़ने का आह्वान किया।
इसके साथ ही आज नापासर ओर सींथल में लगभग सात हजार से अधिक सदस्यो ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को सहमति प्रदान की। राजस्थानी मोट्यार परिसद बीकानेर द्वारा आयोजित इस पूरी यात्रा के कर्णधार सुदेश राजस्थानी,मदन दासोड़ी, राजुनाथ का श्री डूंगरगढ़ में होगा भव्य स्वागत समारोह।
यात्रा संयोजक रामावतार उपाध्याय ने बताया कि 21 दिनों की इस यात्रा में मायड़भाषा हितेषियों ने इक्यावन गांवो में भाषा की अलख जगाई हैं और कल डूंगरगढ़ में एक भव्य समापन कार्यक्रम रखा गया हैं जिसमे श्री डूंगरगढ़ के नामचीन साहित्यकारों के साथ-साथ हास्य कलाकार मन्नू-पंकु के साथ मुरारी लाल पारीक आदि भी भाषा के प्रति अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। साथ ही डूंगरगढ़ के आमजन के साथ अपने अपने क्षेत्र की महान हस्तिया भी मौजूद रहेगी।
मोट्यार परिसद के बीकानेर संभाग अध्यक्ष डॉ हरिराम बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान की भाषा,संस्कृति,रोजगार को बचाने के लिए निकाली गई इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक डूंगरगढ़ वासी को अपनी उपस्थिती देनी चाहिए।
इस यात्रा में राजेश चौधरी, प्रशांत जैन,हिमांशु टाक, कमल किशोर मारू, राजेश बिश्नोई, अमिताभ, हुकमाराम, रामकर रोवणजोगो,रामनिवास सिद्ध , आदि पिछले 21 दिनों से समस्त व्यवस्थाओ के प्रबंधन को देखते आ रहें है साथ ही इस समारोह में श्री डूंगरगढ़ के आसपास के गांवों से युवाओं को कार्यक्रम में बुलाने के लिए प्रयासरत हैं।
0 Comments