नया गठबंधन.. नई सरकार.. फिर नीतीश कुमार, बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
नई दिल्ली: बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में 9वीं बार शपथ ग्रहण की. इसके बाद सम्राट चौधरी (BJP) और विजय सिन्हा (BJP) को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
फिर विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, सुमित सिंह और संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार आरजेड़ी की गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री थे. लेकिन आंतरिक कलह के बीच नीतीश ने ये गठबंधन तोड़ते हुए रविवार सुबह अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को सौंप दिया था. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है.
मौजूदा सरकार समाप्त करने का फैसला किया. पार्टी सदस्यों की राय के बाद इस्तीफा दिया है. आज हम RJD से अलग हो गए हैं. गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी. अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं.
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, सीएम के रूप में 9वीं बार शपथ ली नीतीश कुमार ने, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलवाई...
0 Comments