घर मे घुस कर चोरी गैंग का हुआ पर्दाफाश, कई वारदातों का होगा खुलासा
बीकानेर शहर में लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेारों को पकड़ा है। जिनमें एक बालिग और तीन नाबालिग है। सम्पूण कार्रवाई में हैड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार और कांस्टेबल किशनलाल की अहम भूमिका रही हैं।
बता दे कि 2 जनवरी को लालगुफा क्षेत्र में रहने वाले इंसाफ अली ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 26 दिसम्बर को वह गंगाशहर अपने परिवार के साथ शादी में गया हुआ था। वापस करीब पौने चार बजे सुबह आया तो देखा की घर के गेट के ताले टूटे हुए है ओर घर से लाखों के सोने के आभूषण चोरी हो गए है। प्रार्थी ने बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से करीब पौने दो लाख की नकदी भी चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर संदिग्धों की जानकारी जुटाई।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों को ट्रेस किया ओर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने इसके बाद रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय रमजान गुर्जर पुत्र कमरूदीन को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन नाबालिगों को निरूद्ध किया है। जिनसे पुछताछ जारी हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली थानाधिकारी मोनिका विश्नोई,योगेन्द्र कुमार हैड कास्टेबल,महेन्द्र कुमार,किशनलाल, जै
0 Comments