नोखा रोड सम्पत पैलेस के बाद मोहिनी पैलेस के बाहर से बाइक चोरी, एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी, दो बाइक और चोरी
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में निर्माणधिन मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। वारदात 21 जनवरी की रात को हुई,इस संबंध में बोथरा चौक निवासी महेंद्र कुमार बोथरा ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ गंगाशहर पुलिस थाने में मुक़दमा दर्ज कराया की 21 जनवरी की रात को उसके निर्माणधिन मकान में वायरिंग लाइटिंग संबंधित किमती समान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई चरण सिंह को सौपी है।
तीन मोटरसाइकिल चोरी
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 मोटर साइकिले चोरी हो गई।नई सब्जी मंडी के सामने पूगल रोड निवासी महावीर प्रसाद ने नया शहर पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 22 जनवरी को अपनी मोटरसाइकिल लेकर सैटेलाइट अस्पताल गया था,जहां बाइक को खड़ा कर अंदर चला गया,वापस आया बाइक नहीं मिली, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
वही गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित मोहिनी पैलेस के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस संबंध में धोरा बास शिवा बस्ती गंगाशहर निवासी दाऊद दयाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि 21 जनवरी को मोहिनी पैलेस के आगे मोटरसाइकिल को खड़ा किया था। जहां कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया।
इसी तरह नोखा के कटला चौक से बाइक चोरी का मामला सामने आया है डोलिया डेरा खींवसर हाल नोखा निवासी उगमचंद ने नोखा पुलिस को रिपोर्ट दी है।जिसमें बताया गया कि 21 जनवरी को कटला चौक नोखा से उसकी मोटरसाइकिल आरजे 21 बीएस 3525 चोरी हो गई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामालों में कब तक आरोपियों को गिरफ़्तार करेगी,या हमेशा की तरह इस मुकादमो पर भी एफआर लगा दी जाएगी।
0 Comments