पंजाब नेशनल बैंक ने खोले अधिवक्ताओं के खाते, कल अंतिम अवसर
बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर एवम पंजाब नेशनल बैंक के बैनर तले विशेष अकाउंट ओपनिंग कैंप का आयोजन बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में गत 4 दिनों से लगातार किया जा रहा है। बार एसोसिएशन के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी परिसर में अधिवक्ताओं हेतु 16 जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष अकाउंट ओपनिंग कैंप लगाया गया है जिसमें अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जीरो बैलेंस से करंट अकाउंट और सैलरी अकाउंट खोले जा रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल सहायक मैनेजर पंकज यादव ने बताया की पीएनबी बैंक द्वारा बीकानेर के वकीलों के लिए विशेष रूप से कैंप लगाकर खाते खोले जा रहे हैं जिसमे वकीलों को विशेष लाभ दिए जायेंगे जिसमे जीरो बैलेंस खाता,डेबिट कार्ड इश्यू्॔श फ्रि, क्रेडिट कार्ड इश्यू्॔श फ्रि,QR कोड रेंटल और इंस्टालेशन स्वीप फेसिलिटी (एक लाख से ऊपर), फ्रि कैश हैंडलिंग चार्ज (एक लाख तक) के साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन फ्रि की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस कैंप का कल अंतिम दिन हे जिसमे इच्छुक अधिवक्ता अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
0 Comments