शराब के शौकीन को पानी मिलाने की गलती जान पर भारी पड़ गई, मौत
बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में एक गांव में शराब में पानी मिलाने के लिए स्प्रे का डिब्बा काम में लेने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
पूगल थाना क्षेत्र में आने वाले खीरसर गांव में ये घटना तीन दिन पहले हुई, जिसकी रिपोर्ट अब पूगल थाने में दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार स्वरूप सिंह राजपूत खीरसर गांव में रहता था। उसने शराब पीने के लिए पानी की जरूरत थी। नशे में उसने स्प्रे की बोतल से शराब में पानी मिला दिया। ऐसे में वो शराब के साथ ही कीटनाशक स्प्रे भी पी गया, जो अत्यंत खतरनाक होता है। उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पूगल पुलिस गांव पहुंची। जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नही आई है। इसी आधार पर पूगल पुलिस आगे की जांच करेगी। फिलहाल मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पूगल पुलिस ने मामले की छानबीन की जिम्मेदारी एएसआई जेठाराम का दी है। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेस्टीसाइड के उपयोग में लापरवाही के चलते कई बार दुर्घटनाएं होती हैं।
0 Comments