अधिवक्ता मारपीट प्रकरण मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, पुलिस उप अधीक्षक नागपाल करेंगे जांच
बीकानेर। रायसर के धोरों पर आयोजित हुए ऊंट उत्सव को देखकर लौट रहे अधिवक्ता मोहम्मद सबीर ( समीर) के साथ नापासर पुलिस कर्मियों पर बे-वजह मारपीट करने और उन्हें हवालात में बंद कर देने के आरोप लगाने के बाद अब मोहम्मद सबीर के परिवाद पर धारा 154 (3) सीआरपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। परिवादी अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जरिये डाक के मामला दर्ज कराया था। इस पर कार्यवाही करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की गई है। एफआईआर में धारा 323,341, 143 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मामले की जांच विक्की नागपाल पुलिस उप अधीक्षक बीकानेर के जिम्में की गई। ज्ञात रहे की घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने पर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आईजी बीकानेर से मिला और दो दौर की वार्ता में सहमति बनने की पश्चात आईजी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई।
0 Comments