वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी, मारपीट करने और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। अपहरण कर मारपीट करने और धमकाकर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने 27 दिसम्बर को खारी चारणान के रहने वाले प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की हैं। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने उसे गाड़ी में डाला और अपहरण कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके पहनी हुई सोने की बालियां और करीब 23 हजार रूपए नकदी जो थे वो लूट लिए। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने उसे बंदूक से डराया और कपड़े उतरवा लिए।
आरोपियों ने प्रार्थी के वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए अज्ञात आरोपियों को ट्रेस किया। जिसके बाद पुलिस ने रावला अनूपगढ़ के रहने वाले संदीप पुत्र सुभाष,कुलदीप पुत्र सुभाष चन्द्र,ओमप्रकाश पुत्र डालुराम को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना के समय उपयोग में ली गई कार और मोबाइल जब्त किए है। पुलिस ने आरोपियों को इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया हैं।
0 Comments