अधिवक्ता भी डूबे राम भक्ति में, कल संपूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित,अधिवक्ता नही करेंगे पैरवी
बीकानेर। 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ती की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में उमंग व हर्ष का माहौल होने और जगह-जगह धार्मिक आयोजन व उत्सव मनाने को लेकर राम भक्तो के जुनून को देखते हुए राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक का अवकाश घोषित करने एवम बीकानेर में भी घरों में व विभिन्न मन्दिरों में, कॉलोनी, मोहल्लों में धार्मिक आयोजन रखे गये हैं। जिसमें अधिकांश अधिवक्तागण के शामिल होने के कारण कल अधिवक्तागण के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने एवम पछकारो सुविधा को देखते हुए बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने कल संपूर्ण दिन के लिए न्यायिक कार्य को स्थगित करने का फैसला लिया है। सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 500 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद कल वो ऐतिहासिक दिन आया है जिसका संपूर्ण विश्व को इंतजार था। इसलिये कल सोमवार को अदालती कार्य पूर्ण रूप से स्थगित रहेगा।
0 Comments