युवाओं के नेतृत्व से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव-डा.पाठक
बीकानेर। श्री जैन आदर्श पीजी महाविद्यालय नोखा में आयोजित हो रहे एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन विभिन्न बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव विषय पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखें जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि को समाज का एक हितकारी साधन बताया वहीं दूसरे विद्यार्थियों ने इसके घातक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला।इसके अलावा कई अन्य सामाजिक विमर्श पर भी विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अखिलानंद पाठक ने विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों व नैतिक जीवन के साथ अपने शैक्षिक उन्नयन करने की बात कही। साथ ही बताया कि समाज व राष्ट्र के लिए स्वयंसेवक अपनी सकारात्मक विचार संपदा से न केवल अपने जीवन को बल्कि समाज के स्वरूप को भी उच्च सोपान पर आगे बढ़ा सकते हैं। कल शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता का कार्यक्रम रखा है जिसमें विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करके देश के स्वच्छता अभियान को गति देने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में चांदरतन डागा, इंद्रजीत सिंह, प्रदीप लखारा, देवकिशन लखारा, करण लखारा,राजेश जाखड़, सुरभि बिश्नोई, अंजलि सुथार, आरती सुथार , शर्मिला जाट, ममता बिश्नोई ,निरमा जाखड़, गुड्डू कंवर, जय श्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दी।
0 Comments