Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

व्हाट्सएप ग्रुप में बेचने की फिराक में था, तीन पिस्तौल सहित दो गिरफ्तार

India-1stNews




व्हाट्सएप ग्रुप में बेचने की फिराक में था, तीन पिस्तौल सहित दो गिरफ्तार


बीकानेर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना मंहगा पड़ा। व्हाट्सएप ग्रुप में पिस्तौल की फ़ोटो शेयर कर बेचने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलने पर डीएसटी टीम व मुक्ताप्रसाद थाने की संयुक्त कार्रवाई में आज दो जनों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर टीम द्वारा की जा रही विशेष निगरानी के चलते प्राप्त सूचनाओं के आधार पर डीएसटी टीम व मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में शिवजी मंदिर के पास रेल्वे ग्राउण्ड लालगढ बीकानेर से आरोपी लालसिंह पुत्र मांगुसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी खींदासर पुलिस थाना हदा जिला बीकानेर के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वहीं दूसरे प्रकरण में बिकाजी फैक्ट्री के पास कानासर रोड़ बिकाजी चौराहे के पास से आरोपी विष्णु बांगुड़ा पुत्र रामस्वरूप जाति विश्रोई उम्र 21 साल निवासी विवेक बाल निकेत स्कुल के पिछे जम्भेश्वर नगर बीकानेर के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल बरामद किया।

Post a Comment

0 Comments